फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने अपने करियर में ‘रात’, ‘शिवा’, ‘रंगीला’, ‘भूत’, ‘सत्या’, ‘सरकार’ और ‘कंपनी’ जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में का निर्माण किया है और अब जाने-माने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाली उसमे वह एक नई हीरोइन को लॉन्च करने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म मार्शल आर्ट्स पर आधारित है उनकी इस अगली फिल्म का नाम ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ है। सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने हीरोइन पूजा भालेकर को मीडिया के सामने पहली बार पेश किया। जो इस फिल्म की हीरोइन है।
READ MORE आखिर कौन सी फिल्म मे बाहुबली और देव सेना एक साथ फिर से आ रहे पर्दे पर है?
फिल्म ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ का निर्माण राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए किया है। इस फिल्म को चीन के तकरीबन 40 हजार सिनेमाघरों में रिलीज करने के साथ भारत में भी तमाम बड़े सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। रामगोपाल वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी फिल्म ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ की हीरोइन पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स में भी निपुण हैं और इस फिल्म के लिए उन्होंने अलग से कोई खास ट्रेनिंग भी नहीं ली है
रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को लेकर एक बात कही की “ये मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। रामगोपाल बचपन से ही ब्रूस ली के बहुत बड़े फैन है। वर्मा भी कभी मार्शल आर्ट्स सीखा करता थे । अगले शुक्रवार को उनका एक सपना पुरा होने जा रहा है। फिल्ममेकर ने ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म के एक पार्ट की शूटिंग चीन में भी शूट की गई है और इसमें कुछ चीनी कलाकार भी आपको देखने को मिलने वाले है।
READ MORE First Day Box Office Collection Aditya Roy Kapur’s film Om and R Madhavan’s Rocket? hindi
रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ में एक हीरोइन के तौर पर सचमुच की मार्शल आर्टिस्ट में एक्सपर्ट लड़की को लिया है, ना कि एक ऐसी हीरोइन को जिसे बाद में मार्शल आर्ट्स के ट्रैनिंग देनी परे। उनका कहना हैं कि “पूजा एक बेहद प्रतिभाशाली शख्सियत के तौर पर उनके सामने आईं। वह ग्लैमरस होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी एक्सपर्ट हैं जो उनकी सबसे बड़ी विशेषता मे से एक है।”
फिल्म ‘लड़की: ड्रैगन गर्ल’ फ़िल्म के बारे में पूजा ने कहा की यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे अपने प्रेमी और ब्रूस ली के प्रति अपने प्यार में से किसी एक को चुनना होता है। इसलिये वह इस बात से बहुत खुस है