अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने किरदार की एक झलक दिखाई है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। एक तरफ जहां विजय इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म ‘लाइगर’ से विजय देवरकोंडा का हैरान कर देने वाला लुक सामने आ गया है। वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे भी ‘लाइगर’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।
READ MORE First Day Box Office Collection Aditya Roy Kapur’s film Om and R Madhavan’s Rocket? hindi
यह फिल्म काफी चर्चा में है क्योकि लाइगर में जहां विजय देवरकोंडा को एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में दिखाया गया है और वहीं दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन इस फिल्म में उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाई देंगे। तेलुगू सिनेमा में माइक टायसन और अनन्या पांडे की यह पहली फिल्म है।
विजय द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। विजय लिखते हैं, “एक फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया। विजय ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को बताया है ।अभिनेता इस तस्वीर में बिना कपड़ो के पोज देते नजर आ रहे हैं। विजय लिखते हैं, “एक फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया। मानसिक और शारीरिक रूप से यह मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है। मैंने इसके लिए अपना सब कुछ दे दिया है! जल्द ही आ रहा है।”
READ MORE क्या Jugjugg Jeeyo पहले ही Week मे फ्लॉप ? जानिये वरुण धवन पहले हफ्ते की अब तक की टॉप फिल्में।
ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। विजय और अनन्या के अलावा, फिल्म में मकरंद देशपांडे ,विष्णु रेड्डी , अली,राम्या कृष्णा और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन यानि करण जौहर द्वारा निर्मित और जगन्नाथ द्वारा निर्देशित है।।लाइगर 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है।