राजकुमार राव-सान्‍या मल्‍होत्रा की फिल्म HIT का trailer रिलीज। you tube पर लगागी आग ?

Date:

Share post:

राजकुमार राव-सान्‍या मल्‍होत्रा की फिल्म HIT का trailer रिलीज। you tube पर लगागी आग ?

HIT trailer Out : एक्टर राजकुमार राव और सान्‍या मल्‍होत्रा की अपकमिंग फिल्‍म ‘हिट – द फर्स्‍ट केस’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर को देखकर फिल्म की कहानी का अंदाज़ा लगाना आसान है। हालांकि इसमें सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त डोज़ देखने को मिलेगा। ढाई मिनट के ट्रेलर में राजकुमार राव ही छाए रहे। फिल्म की पूरी कहानी एक केस के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है।

READ MORE  एक famous अमेरिकन स्टार Cooper Noriega की 19 साल की उम्र मे मौत ? लेकिन उनकी मौत का कारण अब तक नहीं पता चला है।

राजकुमार राव को पुलिस डिपार्टमेंट का सबसे बेहतरीन कॉप दिखाया गया है। जिसपर सभी को काफी भरोसा है। लेकिन बेस्ट कॉप राजकुमार खुद भी अपनी निज़ी परेशानियों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

ट्रेलर में दिखाई गई कहानी की अगर बात करें तो – इसकी शुरूआत हाईवे पर खड़ी एक लड़की से होती है। जिसकी कार खराब हो जाती है। तभी वहां एक पुलिसवाला आता है और उसे अपने साथ चलने के लिए कहता है। वो लड़की पुलिसवाले के साथ जाने से इंकार कर देती है।
READ MORE   क्या अब दीपिका पादुकोण ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी ?फिर हाईवे पर खड़ी उस लड़की को एक इंजेक्शन लगाया दिखाया जाता है। जिसके बाद वो कहां जाती इस मिस्ट्री को राजकुमार सुलझाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि केस को सुलझाते हुए राजकुमार खुद भी इसमें उलझते हुए नजर आ रहे हैं। यानी फिल्म की कहानी इस लड़की को ढूंढने पर बेस्ड नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_)

फिल्‍म में सान्‍या मल्‍होत्रा भी अहम किरदार में है। वह राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में ये भी दिखाया है कि सान्या भी कहीं गायब हो जाती हैं और ये सब होता हुआ देख एक्टर काफी परेशान हो जाते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार और सस्पेंस से भरा हुआ है। ‘हिट – द फर्स्‍ट केस’ को भूषण कुमार, दिल राजू, कृषण कुमार और कुलदीप राठौर ने प्रड्यूस किया है। फिल्‍म 15 जुलाई को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी।

Related articles