Table of Contents
अब वरुण धवन और मनीष पॉल की एक वीडियो वायरल हो गई है
वरुण धवन अब अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन कर रहे हैं. इसलिये वरुण अपनी फिल्म की टीम और को-स्टार्स संग के साथ अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के लिये मुंबई से लेकर दिल्ली और अन्य शहरों में जा रहे हैं और फिल्म के प्रमोशन के साथ ही वह काफी मस्ती करते हुए भी देखा जा रहा है अब वरुण धवन और मनीष पॉल की एक वीडियो वायरल हो गई है जिसमें वरुण धवन और मनीष पॉल एक कपल को सरप्राइज देते हुऐ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वरुण धवन और मनीष पॉल ने दिया एक कपल को सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वरुण धवन के एक फैन ने वरुण धवन और मनीष पॉल की वीडियो शेयर की है. जिसमे वरुण धवन और मनीष पॉल एक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा जा सकता है. इस वीडियो में वरुण धवन कहते हैं। कि ‘आप लोग भी इसी होटल में रुके हुए हो। और वरुण धवन ने कहा कि हम पूरा दिन होटल से बाहर थे और किसी ने हमें बताया कि यहां पर मीनाक्षी और कमल की शादी हो रही है. वरुण धवन ने मीनाक्षी और कमल से पूछा की क्या कल आप दोनों की शादी है और वरुण धवन ने कहा की कल इन दोनों के लिए बहुत बड़ा दिन है . मैं आप दोनों को आपकी शादी के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.
View this post on Instagram
READ MORE आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ मिलकर बनाया अपनी मां का बर्थ-डे
क्या वरुण धवन ने प्री-वेडिंग फंक्शन में किया डांस
वरुण धवन से प्री-वेडिंग फंक्शन में एक फंस ने गाना गाने की डिमांड की. इस पर ‘वरुण धवन ने कहा की मै म्यूजिशियन नहीं हूं.’ फिर ‘वरुण धवन ने कहा की मनीष पॉल एक म्यूजिशियन है वह आपके लिये गाना गाएगी। फिर एक फंस ने वरुण को डांस करने के लिए कहा. ‘वरुण धवन ने अपनी फिल्म के गाने नच पंजाबन को चलवाया और फिर ‘वरुण धवन ने एनर्जी के साथ डांस किया। वायरल वीडियो में वरुण धवन ने व्हाइट कलर की टी -शर्ट और ऑरेंज कलर की जैकेट पहने रखी है
वरुण धवन की आने वाली फिल्म
वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म मे वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, मनीष पॉल, नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता भी हैं. यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है वरुण धवन की दूसरी फिल्म बवाल है जिसके डायरेक्टर नितेश तिवारी है बवाल फिल्म मे उनकी हिरोइन जाह्नवी कपूर हैं