Cooper Noriega Tik Tok Star Death: अमेरिकन टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया का 9 जून को निधन हो गया। 19 साल के कूपर नोरिगिया का शव लॉस एंजेलिस के मॉल की पार्किंग में मिला। इस बात की जानकारी लॉस एंजेलिस मेडिकल एग्जामिनर ने दी है। हांलाकि अभी तक कूपर नोरिगिया की मौत का कारण पता नहीं चला है।
View this post on Instagram
पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। कूपर के फैंस लगातार सही जांच की मांग कर रहे है। कूपर की बात करें तो उनके टिक टॉक पर 17 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।कूपर की मौत की खबर से उनके फैंस को गहरे सदमा लगा है। कूपर नोरिगिया ने अपने निधन से पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था।
READ MORE हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने अपने दोस्तों के साथ 48.22 लाख रुपये खर्च कर दिया। जानिये पूरा स
जिसमें उन्होंने लिखा था कि – ‘ऐसा कौन सोचता है कि वह लोग जवानी में ही मर जाएंगेl’ इसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत की खबरों आ गईl खबरों के अनुसार कूपर नोरिगिया के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैंl कोई अन्य हादसे भी नहीं हुआ है।
कूपर ने 5 जून को सोशल मीडिया पर एक डिस्कॉर्ड ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप के जरिए Cooper Noriega ने अपने फॉलोअर्स के साथ मेंटल हेल्थ पर बात की थी। इस ग्रुप में टिक कॉट स्टार Cooper Noriega हमेशा मेंटल हेल्थ से जुड़े मु्द्दों को ही उठाया करते थे और Cooper Noriega अपने सभी फॉलोअर्स के साथ खुलकर इस विषय पर बात करते थे। टिक कॉट स्टार Cooper Noriega ने इस ग्रूप को बनाने के बाद लिखा था कि अगर आप भी अपने इमोशन से बाहर निकलना चाहते हैं, तो आइए और मेरे इस ग्रूप मे जुड़ा जाईए । मैंने इसे ग्रूप को बनाया है क्योंकि मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और मैं इसे लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रगल कर रहा हूं। मैं आप लोगों को ऐसा फील करवाना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हो।
कूपर की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से गुजर रहे थे। अपने फैंस के बीत कूपर काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर भी Cooper Noriega के लगभग 4,27,000 फॉलोअर्स थे। उन्होंने Jxdn और Nessa Barrett के साथ भी काम किया है, जो फेमस टिक टॉक स्टार और सिंगर हैं।