Mumbai Indian wining reason vs KKR – कल का match मुंबई इंडियन और कोलकाता किंग राइडर के बीच खेला गया था इसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए थे इसके जवाब में कोलकाता किंग राइडर्स सिर्फ 142 रन ही बना पाई और इसका सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा की बेमिसाल कप्तानी थी जिसके कारण इतना आसान स्कोर भी नहीं कर पाए
कोलकाता के बहुत अच्छे बैट्समैन है और Bowlers ने अपना पूरा काम भी किया और मुंबई इंडियंस को 151 रन पर समेट दिया था. लेकिन अगर हम नितीश राणा और Shubman Gill की पारियों को अगर छोड़ दे तो किसी ने भी ज्यादा कुछ नहीं किया इसमें शाकिब अल हसन ने भी 9 रन बनाए नितीश राणा ने 37 गेंदों पर 57 रन बनाए और Shubman Gill ने 24 बॉल पर 30 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा ने 32बोलों पर 43 रन बनाए और B-cummins की बॉल पर Bat का inner भाग लग जाने के कारण बोल wickets पर लगी और वो आउट हो गए और वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 36 बोलों पर 56 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 99 मीटर का इतना लंबा और इतना ऊंचा छक्का मारा है कि हार्दिक पांड्या उसे निहारते रह गए और उन्होंने खड़े होकर उनके इस सिक्स मारने के लिए उनके तालियां बजाकर सूर्यकुमार यादव का स्वागत किया।
Mumbai Indian wining reason vs KKR
तो ऐसे रोहित शर्मा की बेमिसाल कप्तानी की वजह से मुंबई इंडियंस कल का मैच कोलकाता किंग राइडर्स के खिलाफ जीतने में सफल हुई. इसीलिए तो रोहित शर्मा आईपीएल की trophy 5 बार यानी सबसे ज्यादा बार उठा चुके है.
Mumbai Indians की तरफ से मैच का आखिरी और ट्रेंट बोल्ट ने डाला और कोलकाता किंग राइडर्स को 142 रनों पर ही समेट दिया. इस तरह से कल के मैच में मुंबई इंडियंस 10 रन से विजय हुई.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Featured Image – Wikimedia
Read More related topics
- बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल की शादी की तारीख तय हुईं Jwala Gutta Actor Vishnu Vishal
- A Batsman having more than 1000 Sixes in T20 Matches
- रितेश देशमुख ने कहा कि अगर आपके घर में आग लग जाए तो आप क्या करेंगे?
- First fast Bowler who crossed 600 wickets in Cricket History in England cricket team