Box Office पर कल कौन सी फिल्म रही सुपरहिट और किसका था कल दिन ख़राब । जानिये पूरा सच

Date:

Share post:

हर हफ्ते की तरह इस शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में बहुत फिल्में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों में से कुछ को दर्शकों ने काफी पसंद किया और तो वहीं कई फिल्मों को लोगों ने देखा भी नहीं । इसके अलावा नई फिल्मों के आने से पहले रिलीज हुई फिल्मों का क्या हाल रहा, अब शनिवार को हुई फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। देखते है किस फिल्म ने मारी है बाजी।

Is the Bollywood movie Jug Jug Jio also a copy of another film? Know full truth in Hindi

READ MORE  क्या बॉलीवुड की फिल्म जुग जुग जियो भी और फिल्म की कॉपी है ? जानिये हिंदी मे पूरा सच

जुग जुग जियो

यह फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी और फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है। भारत में रिलीज के पहले दिन ही फिल्म के लगभग 11385 शोज हुए। दूसरे दिन भी शोज की संख्या लगभग इतनी ही रही। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने दूसरे दिन मे बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर किया है। फिल्म ने पहले दिन मे 9.28 करोड़ रुपये और दूसरे दिन के 12 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 21 करोड़ के ऊपर चला गया है।

शेरदिल द पीलीभीत सागा

पंकज त्रिपाठी की हर फिल्म लोगों का बहुत मनोरंजन करती हैं। लेकिन अगर बात करे उनकी फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा जो बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी। उनकी नई फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। क्योकि फिल्म ने पहले दिन मे ही लगभग एक करोड़ से भी कम की कमाई की है, तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म कुछ खास कारोबार नहीं कर पाई । अगर फिल्म का कारोबार ऐसे ही जारी रहा तो ये फिल्म पहले हफ्ते में ही बाहर हो जाएगी।

READ MORE  आज के इस topic मे हम आपको चार हॉलीवुड मूवी के बारे मे बताने वाले है।

विक्रम

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की सुपर हिट फिल्म विक्रम दुनियाभर मे जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे कमल हासन का कमबैक सफल साबित हुआ। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यह फिल्म दुनिया भर की सभी भाषाओं में 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में करीब 400 की कमाई कर ली है।

Related articles