Jug Jugg Jeeyo ने दूसरे दिन कियारा आडवाणी की वजय से कमाये 12 करोड़ रुपये। जानिये पुरा सच क्या है ?

Date:

Share post:

फिल्म निर्माता करण जौहर कहते हैं, कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक बार फिर से उनकी धर्मा प्रोडक्शंस के लिए ‘लकी’ साबित होने वाली है। कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और फिल्म ने उम्मीद से भी ज्यादा पैसा कमाया। इसलिये कियारा की नई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को दर्शकों बहुत प्यार दे रहे है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत ज्यादा कम था। इसलिये कुछ लोगो ने तो यह उम्मीद लगा ली थी कि अब तो यह फिल्म फ़्लॉप होने वाली है लेकिन दूसरे दिन का कलेक्शन शुक्रवार के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है। इसलिये फिल्म मेकर को यह भी
उम्मीद है कि रविवार को यह कलेक्शन और भी बेहतर होने वाला है। फिल्म मेकर को लगता है कि फिल्म पहले वीकएंड में ही 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से पार कर लेगी । फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के अच्छे कलेक्शन से ही वरुण धवन को बॉक्स ऑफिस पर वापसी मिल सकती है।

READ MORE  Johnny Depp Vs Amber Heard: जॉनी डेप और एंबर हर्ड के पक्ष को सुनने के बाद Judge ने दिया फ़ैसला

यह फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी और फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है। भारत में रिलीज के पहले दिन ही फिल्म के लगभग 11385 शोज हुए। दूसरे दिन भी शोज की संख्या लगभग इतनी ही रही। 9.28 करोड रुपये का कलेक्शन फिल्म ने पहले ही दिन कर लिया है। फिल्म को fans ने बहुत सराहा है और वर्जित विषय पर बनी होने के बावजूद भी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के रंग और कलेवर का इसे फायदा होता दिख रहा है।

फिल्म ने दो दिन में 21 करोड़

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने दूसरे दिन मे बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर किया है। फिल्म ने पहले दिन मे 9.28 करोड़ रुपये और दूसरे दिन के 12 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 21 करोड़ के ऊपर चला गया है। फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार के अंतिम आंकड़े रविवार दोपहर तक आने की उम्मीद है लेकिन फिल्म के कुल कलेक्शन में ज्यादा फेरबदल होने की संभावना बहुत कम है। इसलिये फिल्म के लिए अब रविवार का दिन अच्छा जाने की उम्मीद बहुत ज्यादा दिख रही है। इसलिये फिल्म मेकर यह अनुमान लगा रहे है कि फिल्म पहले वीकएंड में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी।

आखिर कियारा ने क्या जादु किया

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को इतनी कामयाबी हीरोइन कियारा आडवाणी के कारण ही मिल रही है। क्योकि कियारा की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब भी सिनेमाघरों में खूब देखी जा रही है इसलिये इस फिल्म ने अब तक करीब 185 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। इस फिल्म पहले कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो सुपर फ्लॉप रही थी। ‘इंदु की जवानी’ से पहले कियारा ने ‘गुड न्यूज’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्में मे भी काम किया है।

READ MORE  आज के इस topic मे हम आपको चार हॉलीवुड मूवी के बारे मे बताने वाले है।

वरुण धवन के लिए इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलना बहुत जरूरी इसलिये था क्योंकि उनकी पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही हैं। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.28 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप रही थी। उसके पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ कुल 80.35 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप हो गई थी।

Related articles