How to Install Theme On WordPress free in 2021? वर्डप्रेस में फ्री थीम इंस्टॉल

Date:

Share post:

The installation of the theme in WordPress is very easy. After setting the setup of WordPress, means a new WordPress setup. The very first thing is to set a new responsive and good theme for our blog is compulsory. The right and the niche-based theme is a very important part of the blogging journey. Without a proper theme set up a blog or website looks unprofessional and this will make the blog not as impressive as others with proper theme customization. In this article, we learn How to Install Theme On WordPress free in 2021? Okay, let us install it.

सबसे पहले हम फ्री में WordPress में थीम इंस्टॉल कैसे कर सकते हैं वह सीख लेते हैं. WordPress में थीम इंस्टॉल करने के लिए आपको बहुत ही आसान steps को फॉलो करना पड़ता है, और आप आसानी से बिना किसी झंझट के वर्डप्रेस में थीम इंस्टॉल कर सकते हैं, और बाद में उसे अच्छी प्रकार से अपने हिसाब से कस्टमाइज (Customize) कर सकते हैं.

Read More – 2021 में पर्सनल ब्लॉग कैसे शुरू करें? Personal blog in Hindi 2021

हां यह अलग बात है कि WordPress में जितने भी themes मौजूद है वे प्रीमियम थीम के मुकाबले इतनी अच्छी नहीं है. लेकिन अगर आपको सब फ्री में मिल रहा है तो आपको उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करना होगा, और उसे एक प्रोफेशनल लुक देनी होगी या आप जैसे भी अपनी वेबसाइट चाहते हैं उस तरह का डिजाइन आपको खुद ही तैयार करना होगा, और कुछ जगहों पर आपको फ्री वाली themes में मौजूद कमियों और बिंदुओं का सामना करना पड़ेगा.

How to Install Theme On WordPress free in 2021?

Here we are talking about the free theme installation by WordPress. YES, as you know there are many themes that are free, are given by WordPress.

Step1– Login to your WordPress dashboard.

Step2– Click on the Appearance icon and then themes.

Step3– In the themes section, a pre-installed theme is already activated, now if you want to change this, just click on add new.

Step4– Here you get many free themes and after choosing a good theme, simply click on the install button or you can take a preview of the theme whom you want to install.

Step5– After the installing process complete, click on activate.

Read More – 2021 में इंस्टाग्राम पर पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाएं How to make your Instagram a personal blog?

टीम को इंस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद आपको Appearance पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Customize पर क्लिक करना होगा.

अब आप मनचाहे तरीके से थीम कस्टमाइजेशन कर सकते हैं . Theme customization में अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप किसी संबंधित अपने दोस्त से इसके बारे में पूछ सकते हैं या यूट्यूब या इंटरनेट पर ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Simple WordPress theme Customize Process.

How to Install Theme On WordPress free in 2021?

How to Install Theme On WordPress free in 2021?

How to Install Theme On WordPress free in 2021?

How to install a custom theme in WordPress?

अगर आपने कोई थीम खरीद रखी है या आपके पास कोई zip फाइल में theme का setup है तो आप उसे कैसे अपने WordPress panel में इंस्टॉल और एक्टिवेट कर सकते हैं आइए अब हम यह जानते हैं.

Read More – माइक्रो ब्लॉगिंग और इवेंट ब्लॉगिंग में क्या अंतर है? difference between micro blogging and event blogging

आप नीचे दिए हुए निर्देशों का पालन करके आसानी से कोई भी theme की फाइल को अपने वर्डप्रेस पैनल में इंस्टॉल कर सकते हैं.

If you want to install a custom theme in WordPress, then the same process is obeyed.

  1. Appearance.
  2. Themes.
  3. Add new.
  4. Upload theme.
  5. Now you can upload the custom theme which you download from a source. If you want to purchase a custom theme, then you must purchase a responsive and mobile-friendly, and updated theme.
  6. You must purchase themes from a trusted source. Theme selection is a very important part of overall blog performance and impression.
  7. Okay, now click on the choose file.
  8. Now choose the zip file and click on install now.
  9. After installing activate the theme and you can now ready to customize it as you like.

Customization of themes is not easy for beginners

You can face many problems while customizing any new theme for the first time.

Then we advise you to contact your friends or the person who understands and knows the customization process of themes.

Perhaps you can also customize any theme with the help of youTube videos.

Read More – वर्डप्रेस वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली कैसे बनाएं | How to Make WordPress Website user friendly?

Yes, it is a time-consuming process but, it is very useful for your blogging knowing.

The main fundamentals of a blogging career are that first you should learn, then you should able to execute those strategies in your blogging carrier.

Points to note before installing a new theme.

How to Install Theme On WordPress free in 2021?

यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई है जो आपको याद रखनी है कोई भी theme को इंस्टॉल और एक्टिवेट करने से पहले.

1 अगर आप सोचते हैं कि आपकी वेबसाइट में जो डाटा है वह बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है और जो भी settings आपने अपने ब्लॉक में कर रखी हैं. उन्हें दोबारा करने में आपको बहुत टाइम लगने वाला है या अगर आप कोई अन्य theme एक्टिवेट करते हैं तो वे सभी सेटिंग्स cancel हो सकती हैं, और आपको उन्हें दोबारा करना पड़ेगा तो ऐसे हालात में आप बैकअप (Backup) जरूर ले लें, और बैकअप लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आपको WordPress की ज्यादा जानकारी नहीं है.

2 जब भी आपके कोई नई थीम वर्डप्रेस में install करते हैं तो आप एक बार अवश्य यह देख ले कि आपने जो जो चीजें आपने इंस्टॉल कर रखी है जैसे कि आपने जो pulgin इंस्टॉल कर रखे हैं. उसमें क्या-क्या सेटिंग्स है, और जो पुरानी theme थी उसमें क्या-क्या सेटिंग्स है. ऐसा करने से आपको दोबारा कस्टमाइज करने में आसानी होगी.

Read More – गूगल फोटोज के नए Price क्या है 1 जून 2021 के बाद?

ऐसी settings को अच्छे प्रकार से देखने के बाद आप बहुत जल्दी theme  customize कर पाएंगे और ऐसा करने से आपकी रैंकिंग पर भी असर नहीं पड़ेगा. रैंकिंग पर असर तब  पड़ता है जब आप गलत कस्टमाइजेशन करते हैं जिसके कारण यूजर इंटरेक्शन कम हो जाता है. आपकी वेबसाइट की स्पीड भी प्रभावित हो सकती है और भी बहुत सारे कारण हैं जिसके कारण गूगल आपकी वेबसाइट को रैंकिंग में डाउन कर सकता है तो थीम कस्टमाइजेशन बहुत ध्यान से करें और एक बार सभी सेटिंग्स पर अच्छी प्रकार से नजर बना ले और देख ले/ चेक कर ले.

3 Theme खरीदते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जहां से भी theme खरीद रहे हैं वह एक विश्वसनीय स्रोत हो. अगर आप ऐसे ही यहां-वहां theme इंस्टॉल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है. जब भी आप थीम खरीदे हैं तो वह मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए, responsive होनी चाहिए और up to date भी होनी चाहिए.

Read More – What is Fortran Programming language in Physics? इस्तेमाल, मीनिंग, कैरेक्टर, वेरिएबल, आदि

आजकल मोबाइल का जमाना है इसलिए अगर आपकी theme मोबाइल फ्रेंडली होगी तो उतने ही ज्यादा संभावना हैं कि आपको यूजर ज्यादा मिलेंगे यानि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आएगा.

4 आपका ब्लॉग या वेबसाइट जिस भी विषय पर आधारित है यानी आप जिस विषय पर उसमें काम करते हैं.  उसके अनुरूप ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट में theme इंस्टॉल कीजिए.

अगर आप अपने Niche से हटकर कोई थीम इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करने से आप की वेबसाइट पर यूजर को समस्या हो सकती है, या उसे आपकी वेबसाइट को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने विषय से संबंधित theme का चयन करें या उस theme को अपने  विषय के अनुसार कस्टमाइज करें. ताकि आपने जो भी कंटेंट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर डाला है वह यूजर को जल्दी से समझ आये और आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़े.

Read More – कंप्यूटर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें How to Assemble PC in Hindi?

[tds_leads input_placeholder="Email address" btn_horiz_align="content-horiz-center" pp_checkbox="yes" pp_msg="SSd2ZSUyMHJlYWQlMjBhbmQlMjBhY2NlcHQlMjB0aGUlMjAlM0NhJTIwaHJlZiUzRCUyMiUyMyUyMiUzRVByaXZhY3klMjBQb2xpY3klM0MlMkZhJTNFLg==" msg_composer="success" display="column" gap="10" input_padd="eyJhbGwiOiIxNXB4IDEwcHgiLCJsYW5kc2NhcGUiOiIxMnB4IDhweCIsInBvcnRyYWl0IjoiMTBweCA2cHgifQ==" input_border="1" btn_text="I want in" btn_tdicon="tdc-font-tdmp tdc-font-tdmp-arrow-right" btn_icon_size="eyJhbGwiOiIxOSIsImxhbmRzY2FwZSI6IjE3IiwicG9ydHJhaXQiOiIxNSJ9" btn_icon_space="eyJhbGwiOiI1IiwicG9ydHJhaXQiOiIzIn0=" btn_radius="0" input_radius="0" f_msg_font_family="521" f_msg_font_size="eyJhbGwiOiIxMyIsInBvcnRyYWl0IjoiMTIifQ==" f_msg_font_weight="400" f_msg_font_line_height="1.4" f_input_font_family="521" f_input_font_size="eyJhbGwiOiIxMyIsImxhbmRzY2FwZSI6IjEzIiwicG9ydHJhaXQiOiIxMiJ9" f_input_font_line_height="1.2" f_btn_font_family="521" f_input_font_weight="500" f_btn_font_size="eyJhbGwiOiIxMyIsImxhbmRzY2FwZSI6IjEyIiwicG9ydHJhaXQiOiIxMSJ9" f_btn_font_line_height="1.2" f_btn_font_weight="600" f_pp_font_family="521" f_pp_font_size="eyJhbGwiOiIxMiIsImxhbmRzY2FwZSI6IjEyIiwicG9ydHJhaXQiOiIxMSJ9" f_pp_font_line_height="1.2" pp_check_color="#000000" pp_check_color_a="#309b65" pp_check_color_a_h="#4cb577" f_btn_font_transform="uppercase" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjQwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJsYW5kc2NhcGUiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJsYW5kc2NhcGVfbWF4X3dpZHRoIjoxMTQwLCJsYW5kc2NhcGVfbWluX3dpZHRoIjoxMDE5LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMjUiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" msg_succ_radius="0" btn_bg="#309b65" btn_bg_h="#4cb577" title_space="eyJwb3J0cmFpdCI6IjEyIiwibGFuZHNjYXBlIjoiMTQiLCJhbGwiOiIwIn0=" msg_space="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIwIDAgMTJweCJ9" btn_padd="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxMiIsInBvcnRyYWl0IjoiMTBweCJ9" msg_padd="eyJwb3J0cmFpdCI6IjZweCAxMHB4In0=" msg_err_radius="0" f_btn_font_spacing="1"]

Related articles